लखीमपुर खीरी हिंसा: ‘गुंडों ने किसानों को रौंदकर मारा’? संजय सिंह ने ट्वीट किया वीडियो
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने एक…
ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है. संजय सिंह ने दावा किया है कि ये वीडियो ठीक उसी जगह का है, जहां किसानों को गाड़ी से रौंदा गया. हालांकि यूपी तक इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उनके काफिले ने आंदोलनकारी किसानों को रौंद दिया. हालांकि मंत्री और उनके बेटे, दोनों ने ही आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका दावा है कि आशीष घटनास्थल पर थे ही नहीं.









