मुलायम सिंह यादव की इन तस्वीरों को शेयर कर पीएम मोदी ने किया याद, बोले- मैं हमेशा उनके…

यूपी तक

सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने उनके साथ क्लिक हुईं पुरानी तस्वीरों को साझा किया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने उनके साथ क्लिक हुईं पुरानी तस्वीरों को साझा किया.

पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को ट्वीट कर कहा- ‘मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था’

यह भी पढ़ें...

ये तस्वीरें तब की हैं जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

उन्होंने इस ट्वीट में इस बात का जिक्र करते हुए कहा- ‘जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई।’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस दुख की घड़ी में कहा- ‘उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।’

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया.

उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे.

बता दें कि सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई ले जाया जाएगा.

मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. 1989 से 1991, 1993 से 1995 और 2003 से 2007. उन्होंने 1996 से 1998 तक देश के रक्षामंत्री का भी पद संभाला.

मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार विधायक बने फिर लगातार आठ बार विधायक का चुनाव जीता.

आपातकाल के दौरान समाजवादी राजनीति और इंदिरा सरकार की मुखालफत को लेकर गिरफ्तार हुए और 19 महीने जेल में रहे.

मुलायम सिंह यादव ने 1982 से 1985 तक यूपी में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा की थी.

यहां पढ़ें मुलायम सिंह यादव से जुड़ी और खबरें…

यहां पढ़ें मुलायम सिंह की कहानी…

    follow whatsapp