हाथों से खून निकलवाकर बुंदेलियों ने PM मोदी को 29वीं बार पत्र लिख की ये मांग, जानें मामला
उत्तर प्रदेश के महोबा से एक बार फिर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठी है. यूपी के महोबा जिले में बुंदेली समाज के…
ADVERTISEMENT


उत्तर प्रदेश के महोबा से एक बार फिर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठी है.

यूपी के महोबा जिले में बुंदेली समाज के सदस्यों ने 29वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिख कर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...
इससे पहले बुंदेली समाज के लोगों ने अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर लगातार 400 दिनों तक अनशन किया था.

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि ‘हमारा बुंदेलखंड राज्य देश आजाद होने के 8 वर्ष 7 माह बाद तक अस्तित्व में था और नौगांव इसकी राजधानी थी.’

उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड राज्य को बनाए रखने की 1953 में बने प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग ने भी सिफारिश की थी, लेकिन तत्कालीन नेहरू सरकार ने इसे खारिज कर दिया था.’

वरिष्ठ फौजी कृष्णा शंकर जोशी ने कहा, “अब मोदी जी को भी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए बुंदेलखंड राज्य बना देना चाहिए.”













