भदोही जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग जाने से करीब 35 लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्रशासन आग लगने के कारणों का जांच कर रही है. आशंका जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. घटनास्थल पर अफरा तफरी और चीख पुकार का माहौल है. घटना औराई कोतवाली के पास की है. रात नौ बजे के करीब आरती चल रही थी उस समय आग लगी. पंडाल में डेढ़ सौ लोग मौजूद थे. करीब 35 लोग इसमें झुलसे हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर…