आगरा: ताजमहल देखने आईं थीं क्वीन एलिजाबेथ, 1961 के इन फोटोज में देखिए उनसे जुड़ी ये यादें
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी आगरा में बसी है. 30 जनवरी 1961 को ब्रिटेन की…
ADVERTISEMENT


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी आगरा में बसी है.

30 जनवरी 1961 को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ लाव लश्कर के साथ आगरा दौरे पर आई थीं.
![]()
यह भी पढ़ें...
सरकारी बुलावे पर फाइन आर्ट स्टूडियो के स्वामी ने एयरपोर्ट पर उनके फोटो खींचे थे.

इसके बाद महारानी एलिजाबेथ ताजमहल गई थीं.

ताजमहल में भी उनकी फोटोग्राफी क्लिक की गई थी.
![]()
1961 में खींची तमाम तस्वीरों में से चंद तस्वीरें आज भी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की याद दिलाती हैं.
![]()
इन तस्वीरों को धरोहर की तरह फाइन आर्ट स्टूडियो के मालिक ने संभाल के रख रखा है.
![]()
ताजमहल का दीदार करने के बाद महारानी एलिजाबेथ फूंस से बने इसी बंगले में रुकी थीं.
![]()
ताजमहल के पश्चिमी गेट के नजदीक बने इस बंगले का निर्माण लॉर्ड डलहौजी ने करवाया था.
![]()
फूंस के बंगले में रुकने के दौरान लॉरीज होटल स्टाफ ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को लंच सर्व किया था.
![]()
होटल स्टाफ की सर्विस से महारानी एलिजाबेथ बहुत खुश हुई थीं.
![]()
अपने देश वापस लौटने के बाद उन्होंने होटल स्टाफ को थैंकिंग लेटर भी भेजा था.
![]()
महारानी एलिजाबेथ का लेटर आज भी होटल के रिसेप्शन पर यादगार बनकर दीवार पर चस्पा है.
![]()
फाइन आर्ट्स स्टूडियो के स्वामी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि महारानी एलिजाबेथ के 12 फोटो खींचे गए थे.













