SP ने EC से गोंडा DM को हटाने की मांग की, BJP कार्यकर्ता के रूप में काम करने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने चुनाव आयोग से गोंडा के जिलाधिकारी (डीएम) पर सत्तारूढ़ बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें…

भाषा

• 03:25 PM • 20 Jan 2022

follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने चुनाव आयोग से गोंडा के जिलाधिकारी (डीएम) पर सत्तारूढ़ बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गुरुवार को आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि गोंडा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही वर्तमान में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के इशारे पर और उनके दबाव में काम कर रहे हैं.

पटेल ने शिकायत में कहा है कि जिलाधिकारी रिश्ते में क्षेत्रीय सांसद के समधी लगते हैं और सांसद के निजी कार्यक्रमों में शामिल होने रहे हैं. इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है.

उन्होंने आयोग से मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गोंडा के जिलाधिकारी शाही को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए और जनपद से बाहर स्थानान्तरित किया जाए.

ओपिनियन पोल: जानिए यूपी चुनाव में किस पार्टी को मिल रही कितनी सीट, कौन बना रहा सरकार

    follow whatsapp