अखिलेश और ब्रजेश पाठक के बीच सदन में खूब हुआ ‘शायरी वॉर’, खूब कसे तंज, जमकर साधे निशाने

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सदन में…

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सदन में एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं और निशाना साध रहे हैं. वहीं इस बीच गुरुवार को यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी शायराने अंदाज में तंज कसे.

यह भी पढ़ें...

जहां सपा प्रमुख अखिलेश की तरफ से शायराना अंदाज में भाजपा नीत योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाने साधे गए, तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में अपनी शायरियों से पलटवार किया.

अखिलेश-पाठक के बीच ‘शायरी वॉर’

अखिलेश ने कहा, “आंखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं.” वहीं पलटवार करते हुए पाठक ने कहा, “मुझे पतझड़ों की कहानियां सुना सुनाकर न उदास कर, नए मौसमों का पता बता, जो गुजर गया वो गुजर गया.”

इस दौरान डिप्टी सीएम ने एक शेर और बोलते हुए कहा, “दिल में जलन आंखों में तल्‍खी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके बही खाते बिगडे़ पडे़ हैं वे मेरा हिसाब लिए फिरते हैं.” डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी का नारा है, खाली प्लाट हमारा है.”

    follow whatsapp