गजब है! देवरिया के इस स्कूल में हैं मात्र 34 छात्र, पढ़ाने वाले 7 टीचर, DM के निरीक्षण में खुली पोल

राम प्रताप सिंह

• 07:32 AM • 12 Mar 2023

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला उस समय सामने आया, जब जिलाधिकारी ने यहां औचक…

UPTAK
follow google news
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला उस समय सामने आया, जब जिलाधिकारी ने यहां औचक निरीक्षण किया. बता दें कि यहां कक्षा 1 से 8 तक में इनरोल्ड महज 34 छात्रों को पढ़ाने के लिए सात अध्यापकों की तैनाती की गई है. इनमें पांच अध्यापक और दो शिक्षामित्र शामिल हैं, जो काफी आश्चर्यजनक भी है. स्टूडेंट्स और टीचर्स की सरकारी मानक की बात करें, तो प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक टीचर औऱ उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 पर एक टीचर का प्राविधान है.

जानिए पूरे मामले को

आपको बता दें कि बैतालुपर विकासखंड स्थित संविलियन विद्यालय भगवानपुर का DM जेपी सिंह द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में यह बात सामने आई कि यहां केवल 34 बच्चों का नामांकन है. और इसमें भी चौंकाने वाली बात यह है कि 34 बच्चों को पढ़ाने के लिए सात अध्यापक यहां पोस्ट किए गए हैं. अर्थात एक अध्यापक के लिए पांच बच्चे भी नहीं हैं, जबकि मानक के अनुसार, प्राइमरी विद्यालय में 30 बच्चों पर एक अध्यापक का प्राविधान है और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 पर एक अध्यापक की तैनाती है. लेकिन इस विद्यालय में तो 34 बच्चों ही का नामांकन है और पढ़ाने के लिए सात टीचर्स हैं. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान यहां पर शिक्षा मित्र रूबी यादव हस्ताक्षर कर गायब मिलीं, जिनका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए गए हैं

DM ने कही ये बात

DM जेपी सिंह ने बताया कि ‘निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल में 34 इनरोल्ड हैं. उसके सापेक्ष 19 बच्चे उपस्थित मिले. टीचरों की संख्या सात है जो काफी आश्चर्यजनक है. इसके अलावा यहां मिशन कायाकल्प के तहत कुछ भी काम नहीं हुआ है. खिड़कियां टूटी हैं, बाउंडरी नहीं है टाईल्स नहीं लगे हैं, इतने अधिक अध्यापक यहां पर हैं. एक अध्यापक के लिए पांच बच्चे भी नहीं हैं. इसमें परिवर्तन किया जाएगा और जो इसके उत्तरदायी हैं, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी.’
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news