स्वार: अखिलेश ने अब्दुल्ला आजम की सीट पर उतारा हिंदू प्रत्याशी, कौन हैं अनुराधा चौहान?

आमिर खान

• 02:02 PM • 20 Apr 2023

समाजवादी पार्टी ने स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी की घोषणा से सबको चौंका दिया है. आपको बता दें कि रामपुर…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी ने स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी की घोषणा से सबको चौंका दिया है. आपको बता दें कि रामपुर की स्वार विधानसभा की सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से खाली है. अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई गई है और हाई कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली है. इस बीच स्वार सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बिल्कुल अंत में अपने पत्ते खोले. वह भी तब जब ठीक पिछले दिन अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन में यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया.

यह भी पढ़ें...

स्वार उपचुनाव में सबकी निगाहें मोहम्मद आजम खान पर टिकी थीं. सब यह सोच रहे थे कि क्या आजम अपने परिवार से किसी को उम्मीदवार बनाएंगे या नहीं. खासकर सबकी निगाहें उनकी बहू सिदरा अदीब की ओर थीं. पर अखिलेश और आजम खान ने सबको चौंकाते हुए टांडा क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाकर ट्रंपकार्ड खेल दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि हिंदू कैंडिडेट होने के नाते अनुराधा हिंदू वोटों को आकर्षित करेंगी. साथ ही, समाजवादी पार्टी के नाम पर मुस्लिम वोट भी बड़ी तादाद में मिलने की उम्मीद है. इसी को लेकर गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अनुराधा चौहान कलेक्ट्रेट पहुंचीं और नामांकन किया.

नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने कहा कि, ‘मैंने जनता के लिए कदम निकाला है और पूरी जनता मेरे साथ होगी. आप देखिएगा और मैं अपनी जनता के लिए आई हूं. जनता ही जनार्दन होती है. वही वोट करेगी और वही जीतेगी.’

प्रशासन के कथित दबाव के सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा, ‘अगर मैं कानून व्यवस्था तोड़ूंगी, तो मेरे ऊपर जरूर परेशानियां आएंगी. जब मैं कानून के दायरे में रहकर काम करूंगी तो मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे दुविधा या परेशानी आएगी.’ निष्पक्षता पर कितना यकीन रखती हैं, इस पर समाजवादी प्रत्याशी ने कहा, ‘मैं तो ईश्वर पर भरोसा रखती हूं. जब वह निष्पक्ष करेंगे तो कोई कुछ नहीं करेगा.’

आजम खान ने कोई खास संदेश भेजा है? इस सवाल पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे इतना ही कहा है कि तुम इस क्षेत्र का विकास कर सकती हो और तुम आगे आओ और अपने क्षेत्र में प्रोग्रेस करो.’

अपना दल-बीजेपी गठबंधन से शफीद अहमद हैं प्रत्याशी

स्वार विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य सीट है. यहां पर 61% वोट मुस्लिमों के हैं. हिंदुओं के 39% हिंदू वोट हैं. बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस ने यहां उपचुनाव में शफीक अहमद अंसारी पर दांव लगाया है. शफीक अहमद अंसारी स्वार में पूर्व चेयरपर्सन भी रह चुके हैं.

यूपी में रामपुर की स्वार विधानसभा और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर 10 मई को उपचुनाव होना है. दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को की जाएगी. स्वार सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से खाली हुई है.

अदालत ने जनवरी 2008 में अवैध रूप से राजमार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करने के मामले में अब्दुल्लाह को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी. छानबे विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण रिक्त हुई है.

    follow whatsapp
    Main news