CPRI Recruitment: केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में 44 पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) ने 44 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें वैज्ञानिक सहायक, इंजीनियरिंग सहायक, तकनीशियन ग्रेड-1, जूनियर हिंदी अनुवादक, सहायक ग्रेड-II और सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 से 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Job

निष्ठा ब्रत

• 01:32 PM • 09 May 2025

follow google news

CPRI Recruitment: बेंगलुरु स्थित केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी CPRI की आधिकारिक वेबसाइट https://cpri.res.in पर जाकर 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीपीआरआई ने कुल 44 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है, जिनमें वैज्ञानिक सहायक, इंजीनियरिंग सहायक, तकनीशियन ग्रेड-1, जूनियर हिंदी अनुवादक, सहायक ग्रेड-II और सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष जैसे पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant)

सीपीआरआई में वैज्ञानिक सहायक के 4 पद निकाले गए हैं. इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में बी.एससी (रसायन विज्ञान) की डिग्री होनी चाहिए और 5 वर्षों का कार्य अनुभव होना आवश्यक है. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है और वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-6 में दिया जाएगा.

इंजीनियरिंग सहायक (Engineering Assistant)

इस पद के लिए कुल 8 रिक्तियां हैं. उम्मीदवार को इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा के साथ 5 साल का अनुभव होना चाहिए. इसकी अधिकतम आयु सीमा भी 35 वर्ष रखी गई है और वेतनमान लेवल-6 के तहत मिलेगा.

तकनीशियन ग्रेड-1 (Technician Gr.1)

तकनीशियन ग्रेड-1 के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है और चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के अनुसार वेतन मिलेगा.

जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator)

इस पद के लिए 1 रिक्ति उपलब्ध है. आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करते हुए स्नातक डिग्री होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है और पे स्केल लेवल-6 के अनुसार होगा.

सहायक ग्रेड-II (Assistant Gr. II)

सहायक ग्रेड-II के 23 पद घोषित किए गए हैं. इसके लिए आवेदक के पास BA/BSc/BCom/BBA/BBM/BCA में प्रथम श्रेणी डिग्री होनी चाहिए और साथ ही NIELIT द्वारा आयोजित BCC कोर्स में ग्रेड-B प्राप्त होना अनिवार्य है. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है और वेतन लेवल-4 के अनुसार मिलेगा.

सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष (Assistant Librarian)

इस पद के लिए 2 पद खाली हैं. इसके लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री और लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है और यह पद भी लेवल-4 वेतनमान के अंतर्गत आता है.

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 5 मई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मई शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.   इच्छुक अभ्यर्थी सीपीआरआई की वेबसाइट के करियर सेक्शन पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देखें और ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और अन्य निर्देशों की जानकारी भी वहीं उपलब्ध है.

ये भी पढ़े: NHDC में जूनियर ऑफिसर के 8 पदों पर निकली भर्ती, 70000 तक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

 

    follow whatsapp