नोएडा: ATM में करीब ₹50 लाख डालने गए कर्मचारियों ने रिश्तेदारों के खातों में डाल दी सारी रकम? केस दर्ज

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-20 थाना में एटीएम मशीन में पैसा डालने वाली सीएमएस इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहायक प्रबंधक ने…

भाषा

• 10:48 AM • 17 Feb 2023

follow google news

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-20 थाना में एटीएम मशीन में पैसा डालने वाली सीएमएस इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहायक प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि कंपनी के दो कस्टोडियन सहित चार लोगों ने 49.74 लाख रुपये का गबन किया है. आरोप के मुताबिक, ये रकम उन्हें एटीएम में डालने के लिए दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसका गबन कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साहिबाबाद स्थित सीएमएस इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहायक प्रबंधक देवेंद्र सिंह रावत ने नोएडा सेक्टर-20 में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनकी कंपनी कई एटीएम मशीनों में पैसा डालने का काम करती है.

दरअसल पैसा डालने के लिए कंपनी कस्टोडियन की नियुक्ति करती है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोप लगाया गया है कि खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले विकास यादव तथा उसके सहयोगी दिलबंजन को विभिन्न एटीएम में डालने के लिए पैसे दिए गए थे. मगर उन्होंने धोखाधड़ी करके 49 लाख 74 हजार रुपये अपने रिश्तेदारों के खाते में हस्तांतरित कर दिए.

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने कहा कि इस मामले में विकास यादव, दिलबंजन, प्रदीप और संजीव के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp