‘मेरी बेटी भी शूटर है’, राजा भैया ने खुद सुनाई थी ये कहानी, आप भी जान लीजिए

Raja Bhaiya News: निजी जीवन से लेकर सोशल मीडिया तक यूपी के बाहुबली नेताओं में से एक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह…

यूपी तक

• 08:11 AM • 25 Mar 2023

follow google news

Raja Bhaiya News: निजी जीवन से लेकर सोशल मीडिया तक यूपी के बाहुबली नेताओं में से एक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ‘भौकाल’ रहता है. राजा भैया की दबंगई के किस्सों की खूब चर्चा होती है. आपको बता दें कि आजकल राजा भैया अपनी ससुराल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, यूपी की योगी सरकार बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. बस्ती राजभवन का राजा भैया की पत्नी से सीधा संबंध है. वहीं, जब अब राजा भैया की चर्चा चल रही है तो हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल चैनल ‘दी लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में राजा भैया ने बताया था कि उनके साथ-साथ उनकी बेटी भी शूटर है. जानिए राजा भैया ने क्या-क्या कहा.

यह भी पढ़ें...

‘आपके पिताजी हथियारों के शौकीन बताए जाते हैं,’ इसपर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया ने कहा, “वो नेशनल शूटर रहे हैं. वो हथियारों के शौकीन और जानकार दोनों रहे हैं. हम भी हैं, हमारी बेटी भी शूटर है. वो डबल ट्रैप इवेंट खेलती हैं.”

आपके पास पिस्टल है? इसके जवाब ने राजा भैया ने कहा कि हां उनके पास पिस्टल है. उन्होंने कहा, “हमारे पास वॉल्थर-पीपीके है. न हमने वो किसी को लगाई और न ही उसका दुरूपयोग किया.”

राजा भैया ने बताया अपने परिवार से जुड़ा एक रिकॉर्ड

आपको जहाज उड़ाते समय डर नहीं लगता? इसपर राजा भैया ने कहा, “माइक्रोलाइट उड़ाते हैं, तो वो एक एडवेंचर स्पोर्ट है. और हर एक एडवेंचर स्पोर्ट में रिस्क फैक्टर रहता है.” उन्होंने कहा, “एक और रिकॉर्ड है, हमारे दादा जी का एयरक्रेश हुआ वो सर्वाइव कर गए, हमारे पिताजी का एयरक्रेश हुए वो सर्वाइव कर गए और हमारा भी एयरक्रेश हुआ और हम भी सर्वाइव कर गए. हमारे ख्याल से विश्व में यह पहला उदहारण होगा कि तीन पीढ़ी तक लगातार एयरक्रेश हुए और बच गए तीनों.”

क्या राजा भैया के तालाब में पालते हैं मगरमच्छ? इस लिंक को क्लिक कर जानिए

    follow whatsapp