अतीक अहमद से 5 करोड़ रुपये लिए? बाहुबली की बहन के आरोपों पर आया मंत्री नंदी का जवाब

Prayagraj News Hindi: प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड का षड़यंत्र रचने के आयशा नूरी के आरोप का जवाब देते हुए…

यूपी के मंत्री नन्द गोपाल नंदी और प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता.

यूपी तक

07 Mar 2023 (अपडेटेड: 07 Mar 2023, 09:23 AM)

follow google news

Prayagraj News Hindi: प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड का षड़यंत्र रचने के आयशा नूरी के आरोप का जवाब देते हुए अभिलाषा के पति और प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर कहा कि ये बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है. दरअसल, सोमवार को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की महापौर अभिलाषा पर उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था. इसके अलावा, आयशा नूरी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि योगी सरकार के मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा ने उनके भाई से 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे.

यह भी पढ़ें...

मंत्री नंदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं. महापौर चुनाव से इसको जोड़ना ना केवल फिजूल है, बल्कि हास्यास्पद भी है. प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रही है. उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है.”

अतीक की बहन ने लगाया ये आरोप

UP Crime News: गौरतलब है कि सोमवार को प्रयागराज में एक पत्रकार वार्ता में आयशा ने कहा कि उनकी भाभी शाइस्ता परवीन को बसपा द्वारा महापौर का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से शाइस्ता परवीन अभिलाषा के ‘‘रास्ते का रोड़ा’’ बनी हैं. आयशा ने आरोप लगाया, ‘‘प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचा जिससे शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव ना लड़ सकें.”

    follow whatsapp