ऐश-आराम से भरपूर है करौली बाबा का आश्रम, UP Tak पहुंचा इसके अंदर, आप भी देखिए नजारा

समर्थ श्रीवास्तव

24 Mar 2023 (अपडेटेड: 24 Mar 2023, 08:47 AM)

Kanpur News: इन दिनों कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा के साथ-साथ उनका आश्रम भी सुर्खियां में है. इस बात की चर्चा खूब…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: इन दिनों कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा के साथ-साथ उनका आश्रम भी सुर्खियां में है. इस बात की चर्चा खूब तेज है कि करौली बाबा का आश्रम किसी मजबूत किले से कम नहीं है. सनिगवां गांव से 7.4 किलोमीटर दूर बियाबान में बने इस आश्रम में सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. आश्रम में बैंक एटीएम है, तो फ्लाइट से लेकर ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. इस परिसर की निगरानी पूर्व जवानों के हाथों में है.

यह भी पढ़ें...

संतोष सिंह भदौरिया का आवास किसी राजमहल से कम नहीं

ऐसा कहा जाता है कि आश्रम के भीतर बाबा का आवास किसी राजमहल से कम नहीं है. गेट से लेकर खिड़कियां और बालकनी तक स्टील की मजबूत जालियों के भीतर हैं. मुंडेर भी घिरी हुई है, ताकि बाबा को छत पर आगमन हो तो भी सुरक्षा के दायरे में हो. यह आवास ऐसा है जिसमें चिड़िया भी नहीं घुस सकती. आश्रम में ठहरने के लिए एसी और नॉन एसी कमरे भी उपलब्ध हैं. एसी कमरे 2000 से 2500 के बीच हैं. अगर परिवार के लिए स्वीट बुक करना है, तो उसके लिए ज्यादा रुपये देने होंगे. इसके लिए आश्रम के बाहर ही बोर्ड लगा दिया गया है.

बाबा के पास है गाड़ियों का जखीरा

आपको बता दें कि आश्रम में बने गैरेज में करोड़ों रुपये की महंगी गाडियां लाइन से खड़ी हैं, जिनके पीछे बाबा की तस्वीर के साथ ‘करौली आश्रम’ का स्टीकर लगा है. बाबा के फ्लीट में एक रेंजरोवर की डिफेंडर गाड़ी है, जिससे बाबा खुद चलते हैं. इसकी कीमत दो करोड़ रुपये के ऊपर है और उसके ऊपर मोडिफिकेशंस अलग से हैं. साथ में बाबा के बाउंसर और सिक्योरिटी के चलने के लिए गाड़ियां अलग से हैं, जिनमें फोर्ड इंडेवर, किया कार्निवल, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर गाड़ियां शामिल हैं.

यूपी तक से बातचीत में बाबा ने किए ये 5 बड़े दावे

“भारत पाकिस्तान के रिश्ते सुलझा सकता हूं.”
“मेरे आश्रम में आने वाले में से कोरोना से कोई नहीं मरा, दावा करता हूं.”
“अतीक अहमद के शूटरों को भी ढूंढने में कर सकते हैं यूपी पुलिस की मदद. यहां आकर एक दिन करना होगा अनुष्ठान.”
“यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध को रोक सकता हूं.”
“मैं भूत काल को दिमाग से मिटा देता हूं, जिससे आदमी खुद ही ठीक हो जाता है. मैंने सिद्धियां प्राप्त की हैं.”

गौरतलब है कि नोएडा के एक डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबा के ‘चमत्कार’ का उसे कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद आरोप है कि बाबा के बाउंसरों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. हालांकि, बाबा ने डॉक्टर के आरोपों को सिरे से निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.

    follow whatsapp
    Main news