एकांतवास के बाद बागेश्वर धाम सरकार ग्रेटर नोएडा में लगाएंगे दरबार, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री 10 से 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहेंगे. यहां पर उनका दरबार…

भूपेंद्र चौधरी

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 03:00 PM)

follow google news

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री 10 से 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहेंगे. यहां पर उनका दरबार लगेगा. यह पूरा कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जेतपुर मेट्रो डिपो के पास होगा. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और भूमि पूजन भी हो गया है. इस आयोजन को ‘अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट’ करवा रहा है.

यह भी पढ़ें...

रविवार को आयोजनकर्ताओं ने प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम के रूपरेखा को मीडिया से साझा किया. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में रहेंगे.

उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को ग्रेटर नोएडा शहर में सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. फिर 12 जुलाई की सुबह 10:00 बजे महादेव के दरबार का आयोजन किया जाएगा. यह पूरा कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जेतपुर मेट्रो डिपो के पास होगा.

आयोजनकर्ता शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नाटक में दो दिवसीय दरबार लगाया था. उसके बाद वह एकांतवास में चले गए थे. अब एकांतवास से आने के बाद वह ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं. आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे. यहां पर अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाया जाएगा.

    follow whatsapp