वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग की अनूठी पहल, इस प्राथमिक स्कूल में खोला खिलौना लाइब्रेरी

ब्रिजेश कुमार

• 02:02 PM • 21 Nov 2022

वाराणसी में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा एक खास पहल की गई है. मलदहिया के प्राइमरी स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक लाइब्रेरी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

वाराणसी में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा एक खास पहल की गई है.

मलदहिया के प्राइमरी स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक लाइब्रेरी के साथ ही खिलौना लाइब्रेरी खोला गया है.

इस लाइब्रेरी में जहां छात्र-छात्राओं को एक तरफ पुस्तकों का का भंडार मिल रहा है.

वहीं दूसरी तरफ खेलने के लिए खिलौनों का भंडार भी उनके सामने रख दिया गया है.

इस खास खिलौना लाइब्रेरी में खेलने के लिए तमाम खिलौने उपलब्ध हैं, जिससे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रूचि ले रहे हैं.

खेल के बहाने बच्चे स्कूल पहुंचेंगे और खेल के साथ ही वह पढ़ाई में भी अपनी रूचि दिखा सकेंगे.

वाराणसी के मलदहिया प्राइमरी स्कूल में पहला खिलौना लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार के मुताबिक, इस खिलौना लाइब्रेरी के साथ ही जिले के अन्य प्राइमरी स्कूलों में भी खिलौना लाइब्रेरी का संचालन करवाया जाएगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp
    Main news