अखिलेश यादव ने क्यों चुनी आजम खान से मिलने के लिए 8 अक्टूबर की तारीख? इसके पीछे सपा की पूरी स्ट्रैटिजी समझिए

UP Political News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने जाएंगे. अखिलेश ने इसके लिए 8 अक्टूबर का दिन तय किया है. अखिलेश प्राइवेट जेट से 8 अक्तूबर की सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे.

Azam Khan & Akhiles Yadav

UP Poltical News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और हालिया जेल से बाहर आए पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुलाकात को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आय है. जानकारी मिली है कि अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में आजम खान से मुलाकात करेंगे. अखिलेश का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की लखनऊ में होने वाली रैली से ठीक एक दिन पहले हो रहा है. इसे समाजवादी पार्टी की सोची-समझी रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

प्राइवेट जेट से जाएंगे अखिलेश

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव 8 अक्टूबर की सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एक प्राइवेट जेट से बरेली जाएंगे. वहां से वह सड़क मार्ग से सीधे आजम खान के घर रामपुर पहुंचेंगे. करीब एक घंटे की इस मुलाकात के बाद वह लखनऊ लौट आएंगे.

अखिलेश के रामपुर दौरे का क्या है मकसद?

पिछले कुछ महीनों से अखिलेश और आजम खान के बीच संबंधों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद भी अखिलेश उनसे मिलने नहीं गए थे जिस पर कई सवाल उठे थे. इस मुलाकात से अखिलेश न केवल इन अटकलों पर विराम लगाएंगे. दूसरी तरफ आजम खान को यूपी के एक बड़े मुस्लिम नेता के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में आजम खान से मुलाकात कर अखिलेश मुस्लिम वोट बैंक को भी मजबूत करने की कोशिश करेंगे. 

मायावती की रैली से ठीक पहले मुलाकात की क्या हो सकती है रणनीति

सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव का यह दौरा बसपा चीफ मायावती की 9 अक्टूबर को होने वाली रैली से ठीक पहले करके सपा ने एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. ऐसा माना जाता है कि बसपा अपनी रैलियों के जरिए मुस्लिम और दलित वोटों को साधने का प्रयास करती रही है. ऐसे में अखिलेश यादव का आजम खान से मिलकर मुस्लिमों के बीच सपा की पकड़ को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है. इतना तय है कि आने वाले दिनों में यूपी की राजनीति ने कई रोचक सियासी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. यूपी TAK हमेशा की तरह आपको सूबे की हर बड़ी खबर की तफ्सील से जानकारी देता रहेगा.

ये भी पढ़ें: मायावती की पार्टी बसपा में जाने के सवाल पर रामपुर में आजम खान ने सीधे और साफ लफ्जों में दिया ये जवाब

    follow whatsapp