बरेली में ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद सूबे की सियासत गर्मा गई है. इस मामले में पांचवें आरोपी के हाफ एनकाउंटर के बाद उसकी माफी वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि महिला सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ, अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.
ADVERTISEMENT
सियासत हुई तेज
सीएम योगी का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों का यही हाल होगा. वहीं, अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि एनकाउंटर से अपराध कम नहीं होते. अगर ऐसा होता तो इतने गंभीर अपराध होते ही नहीं.
सीएम योगी और अखिलेश यादव ने क्या कहा यहां नीचे वीडियो में देखें:
ये भी पढ़ें: बरेली पुलिस ने मुंबई पुलिस को दिशा पाटनी की सुरक्षा पर अलर्ट रहने को कहा, Mumbai Police ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT
