'दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेताओं में से एक'... PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर CM योगी ने जो कहा उसे जानिए

CM Yogi on PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश से बधाई मिलने का सिलसिला जारी हैं. पीएम के जन्मदिन पर सीएम योगी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. जानें सीएम योगी ने क्या-क्या कहा?

Photo: CM Yogi-PM Modi (Fille Photo)

यूपी तक

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 02:18 PM)

follow google news

CM Yogi on PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को 'दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेताओं में से एक' बताया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में भारत एक ऐसे राष्ट्र में बदल गया है जो दूसरों को प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि पीएम के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 2 अक्टूबर तक पूरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुरू हो रहा है." उन्होंने बताया कि इस दौरान कई जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को सेवा की भावना से जोड़ा जा सके. सीएम योगी ने कहा कि 'पिछले 11 सालों में मोदी जी के नेतृत्व ने हर क्षेत्र में, चाहे वह अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, या गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं का सशक्तिकरण हो, सफलता के नए और अभूतपूर्व मानक स्थापित किए हैं.'

सीएम योगी ने कोविड संकट के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि भारत ने महामारी प्रबंधन का सबसे अच्छा उदाहरण पेश किया और एक वैश्विक मॉडल बना.

मुख्यमंत्री ने कहा, "कोई भी भारतीय जो राजनीतिक रूप से प्रेरित नहीं है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बदलाव पर गर्व महसूस करता है." उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भी 'बदलते भारत' को देखकर गर्व का एक नया अहसास होता है. 

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और कपिल देव अग्रवाल और कई वरिष्ठ भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले, डिप्टी सीएम पाठक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने के लिए राज्य की राजधानी में वाल्मीकि चौक पर एक स्वच्छता अभियान में भाग लिया. भाजपा नेता और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: 2027 के चुनाव के लिए अखिलेश यादव कैसे चुनेंगे कैंडिडेट, सपा चीफ ने सारी स्ट्रैटिजी साफ-साफ बताई

    follow whatsapp