इस्लाम के पहले हमले के वक्त भारत में थे 60 करोड़ हिंदू मगर... अचानक Hindu आबादी पर ये सब क्या बोले CM योगी

UP News: सीएम योगी ने कहा है कि इस्लाम ने जब पहला हमला किया था और उसके बाद यानी सन 100 तक भारत में हिंदुओं की जनसंख्या 60 करोड़ थी. मगर जब हमारे आजादी मिली, ये देश आजाद हुआ तो यहां हिंदुओं की जनसंख्या सिर्फ  30 करोड़ रह गई. 

ogi Adityanath

यूपी तक

• 06:41 PM • 23 Sep 2025

follow google news

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा है कि इस्लाम ने जब पहला हमला किया था और उसके बाद यानी सन 100 तक भारत में हिंदुओं की जनसंख्या 60 करोड़ थी. मगर जब हमारे आजादी मिली, ये देश आजाद हुआ तो यहां हिंदुओं की जनसंख्या सिर्फ  30 करोड़ रह गई. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल सीएम योगी स्वदेशी अभियान और खेती-किसानी को लेकर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 300 साल पहले हमारा देश खूब उत्पाद करता था. हम विश्व में आगे थे. मगर यहां लोगों को भाषा, क्षेत्र और जातियों के नाम पर बांट दिया गया.

सीएम योगी ने क्या-क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, आज हम जिसे प्राकृतिक खेती कहते हैं, ये खेती ही हमारी ताकत थी. हमारा किसान ये ही करता था. गाय का गोबर, गाय का खुर, उस धरती को मुलायम भी करता था और उसकी गुणवत्ता को भी बढ़ाता था. इसका परिणाम था कि यहां खूब उत्पादन होता था.

इसके बाद सीएम योगी ने कहा, कहते हैं जब भारत पर इस्लाम ने पहला हमला किया था, उस समय के बाद तक यानी सन 1100 तक भारत के अंदर हिंदुओं की जनसंख्या 60 करोड़ थी. मगर 1947 में आजादी के समय यहां हिंदुओं की आबादी सिर्फ 30 करोड़ रह गई थी.

सीएम योगी ने आगे कहा, इन 800-900 सालों में हिंदुओं की आबादी बढ़नी चाहिए थी या कम होनी चाहिए थी. मगर हमारी कम हुई. सीएम योगी ने आगे कहा, हम 60 करोड़ से 30 करोड़ पर आ गए. सीएम योगी ने कहा, सिर्फ विदेशी हमलावरों ने ही नहीं मारा, बल्कि हम भूख से भी मरे. बीमारियों से भी मरे. तमाम तरह की प्रताड़नाओं से मरे. इस देश के साथ ये ही किया गया. विदेशी शासन ऐसा ही होता है.

'300 साल पहले हम उद्योग का केंद्र थे'

सीएम योगी ने आगे कहा, 300 साल पहले भारत की आधी से कम आबादी खेती पर निर्भर थी और आधी से अधिक आबादी उद्योग करती थी. ये भारत की ताकत थी. हमारा दुनिया में नाम था. हमारा माल दूर-दूर तक जाता था.  मगर यहां लोगों को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांट दिया गया. सीएम योगी ने कहा, आज भी कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. जाति और क्षेत्र के नाम पर समाज को विभाजित कर रहे हैं. 

सीएम योगी ने आगे कहा, ऐसे लोग स्वदेशी अभियान में भी कई तरह की उंगलियां उठाएंगे. मगर हमारे प्रधानमंत्री का साफ कहना है कि हमें स्वदेशी अभियान को सफल बनाना है. हमें स्वदेशी के लिए तैयार होना है और लोगों से अपील करनी है कि वह स्वदेशी सामान ही खरीदें.

सीएम योगी ने क्या-क्या कहा? इस वीडियो में देखिए

 

    follow whatsapp