अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने शेयर की ऐसी तस्वीर जिसकी हो रही चर्चा

Akhilesh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आज 52वां जन्मदिन है. इस मौके पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर के एक पोस्ट की काफी चर्चा है...

Photo: Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 11:45 AM • 01 Jul 2025

follow google news

Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज यानी 1 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा चीफ मायावती समेत अन्य बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. मगर इस बीच चर्चा यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर की हो रही है. दरअसल, ओपी राजभर ने अखिलेश को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है. सियासी गलियारों में अब इसी तस्वीर को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

राजभार ने अखिलेश को बधाई संदेश में क्या लिखा?

आपको बता दें कि अखिलश यादव ने ओपी राजभर को बधाई देते हुए X पर कहा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, मा०सांसद आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ."

मालूम हो कि ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इस तस्वीर में ओपी राजभार और अखिलेश यादव आमने-सामने बैठे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सियासी गलियारों में इस तस्वीर की चर्चा इसलिए है, क्योंकि सपा से गठबंधन तोड़ NDA में आने के बाद ओपी राजभर, अखिलेश यादव पर जमकर हमलवार हैं. बीते काफी समय में ऐसा कोई मौका नहीं है, जब राजभर ने अखलेश पर निशाना न साधा हो. मगर इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव के जन्मदिम पर उनके साथ तस्वीर शेयर कर बधाई देने का राजभर का यह संदेश चर्चा के केंद्र में आ गया है.   

सीएम योगी ने अखिलेश को यूं दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख को बधाई दी है. अखिलेश यादव को बधाई देते हुए सीएम योगी ने X पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!"


वहीं, सीएम की शुभकामनाओं का अखिलेश यादव ने आभार जताया है. उन्होंने सीएम की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें: यादव कथा वाचकों के साथ हुए कांड के बाद ब्राह्मणों से पूजा करवाने पर अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान

    follow whatsapp