इकरा हसन को कहां और किसने पहनाई भगवा पगड़ी? मंदिर-गाली विवाद के बीच चर्चाओं में सपा सांसद

UP News: सपा सांसद इकरा हसन को भगवा पगड़ी पहनाई गई है. इकरा हसन मंदिर-गाली विवाद को लेकर भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. जानिए सपा सांसद को किसने ये पगड़ी पहनाई और ये कहां पहनाई गई?

Ikra Hasan

राहुल कुमार

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 04:51 PM)

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन इस समय चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल यहां के एक गांव में शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद सपा सांसद को कुछ लोगों ने गालियां दी थीं. सपा सांसद इकरा हसन का कहना था कि उन्हें आतंकी और मुल्ली तक कहा गया था. इसके बाद सपा सांसद ने मंदिर का दौरा भी किया था. बता दें कि अब इकरा हसन को भगवा पगड़ी पहनाई गई है.

यह भी पढ़ें...

इकरा हसन को कहां पहनाई गई भगवा पगड़ी?

बता दें कि सपा सांसद इकरा हसन ने पीडीए चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ये कार्यक्रम सहारनपुर के देवबंद स्थित मीरपुर गांव में आयोजित किया गया था. दरअसल ये पीडीए चौपाल गुर्जर समाज द्वारा सामाजिक जागरूकता और एकता को लेकर आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी शामिल थे.

यहां इकरा हसन का सम्मान किया गया और उन्हें भगवा पगड़ी भी पहनाई गई. इस दौरान आयोजन में सपा नेता-कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे.

इकरा हसन ने ये कहा

पीडीए चौपाल को इकरा हसन ने संबोधित भी किया. इसरा हसन ने अपने संबोधन में एकता, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. अब इकरा हसन का भगवा पगड़ी पहने दिए गए भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

चंद्रशेखर आजाद भी उतरे थे इकरा के समर्थन में

सपा सांसद इकरा हसन को दी गईं कथित गालियों के मामले में भीम आर्मी चीफ और नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इकरा का समर्थन किया था. चंद्रशेखर आजाद ने इकरा हसन को अपनी बहन बताया था और उनका समर्थन किया था.

    follow whatsapp