UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने सरकार द्वारा दी गई वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आजम खान ने कहा, जब तक उनके पास इस सुरक्षा को लेकर कोई दस्तावेज नहीं आता, वह ये सुरक्षा नहीं लेंगे. आजम खान ने साफ कहा कि जब तक सरकार ये नहीं बताती कि उन्हें सुरक्षा मिली है और किस श्रेणी की सुरक्षा मिली है, वह ये सुरक्षा नहीं लेंगे.
ADVERTISEMENT
सुरक्षा को लेकर आजम खान ने कहा, मुझे हालातों ने काफी कुछ सिखाया है. मेरे ऊपर 36 लाख का जुर्माना है और सालों की सजा मिली हुई है. ऐसे में मैं कैसे ये सुरक्षा ले लूं. आजम खान ने कहा, मैं कैसे भरोसा कर लूं कि जो लोग मेरी सुरक्षा के लिए आए हैं, ये खाकी वर्दी पहने लोग यूपी सरकार ने ही भेजे हैं.
मेरी माली हालत ठीक नहीं- आजम खान
इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि इस समय उनकी माली हालत ठीक नहीं है. ऐसे में वह सुरक्षा कर्मियों के लिए इंतजाम नहीं करवा सकते. अपनी बात कहते हुए आजम खान ने कहा, इस समय मेरी माली हालत ऐसे नहीं हैं कि मैं सुरक्षा में तैनात लोगों को बैठाने के लिए कोई सवारी मुहैया करवा सकूं. इन लोगों के बैठने के लिए मेरे पास गाड़ी भी नहीं है.
इस दौरान आजम खान ने साफ कहा कि जब तक सरकार उन्हें ये बात नहीं बताएगी कि उन्हें किस श्रेणी में सुरक्षा मिली है, तब तक वह ये सुरक्षा नहीं लेंगे. आजम खान ने साफ कहा कि जब तक उन्हें भरोसा नहीं दिलाया जाएगा, तब तक वह सुरक्षा नहीं लेंगे.
मुझे कुछ हो गया तो क्या फर्क पड़ता है- आजम खान
इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि अगर उनके साथ कुछ हो भी जाता है तो किसी को क्या ही फर्क पड़ता है. आजम खान ने कहा, विधानसभा और संसद में कह दिया जाएगा कि मैं बहुत अच्छा आदमी था. मगर ये नहीं बताया जाएगा कि मैं मुर्गी चोर-भैंस चोर भी था. मेरे ऊपर ऐसे केस भी थे.
बता दें कि हाल ही में आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए हैं. वह अपने बयानों से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में सपा चीफ अखिलेश यादव भी आजम खान से मिलने रामपुर आए थे. पिछले दिनों ही यूपी सरकार ने आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी. मगर अब आजम खान ने ये सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.
ADVERTISEMENT
