‘विनेश फोगाट के साथ सरकार ने साजिश की और…’ राकेश टिकैत ने पहलवान Vinesh Phogat को लेकर ये कहा 

UP News: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का फाइलन नहीं खेल पाई. अब इसको लेकर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

Vinesh Phogat

शरद मलिक

• 07:59 AM • 10 Aug 2024

follow google news

Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का फाइलन नहीं खेल पाई. ओलंपिक खेलों में कुश्ती के नियम के अनुसार 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. विदेश ने इस फैसले को कॉर्ट ऑफ एर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में चुनौती दी है, जिसका फैसला आज आ सकता है. इसी बीच इस मामले को लेकर भी देश में सियासत शुरू हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

किसान नेता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सिर्फ निशाना ही नहीं बल्कि राकेश टिकैत ने तो मोदी सरकार पर बड़ा आरोप भी लगा दिया है. राकेश टिकैत ने इसे मोदी सरकार की साजिश करार दिया है. 

सरकार ने दिया धोखा- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से बाहर होने पर इसे सरकार की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार, कुश्ती फेडरेशन और कर्मचारियों ने मिलकर विनेश फोगाट को धोखा दिया है. यह अन्याय है. 

इसी के साथ राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार के खिलाफ देश में बड़े किसान आंदोलन की जरूरत है.

आज फैसले पर टिकी सभी की नजर

बता दें कि अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाई. नियम के अनुसार, उन्हें सिल्वर मेडिल भी नहीं दिया गया. विनेश और भारतीय दल ने इस फैसले के खिलाफ कॉर्ट ऑफ एर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में याचिका लगाई थी. इस याचिका को स्वीकार कर लिया गया है. इसमें भारतीय दल और विनेश की तरफ से सिलवर मेडिल की मांग की गई है.

भारत सरकार भी इस मामले को लेकर एक्टिव बनी हुई है. माना जा रहा है कि आज सुनवाई के बाद विनेश फोगाट को लेकर फैसला आ सकता है. आज तय हो जाएगा कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या उन्हें खाली हाथ ही पेरिस से देश वापस आना पड़ेगा.
 

    follow whatsapp