उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने कहा,
“नरेंद्र मोदी के तीन यार, एक ड्रामा, दूसरा फसाद और तीसरा अत्याचार. अब अमित शाह का जवाब देना है, हम किसी का कर्जा बाकी नहीं रखते…हम योगी और अमित शाह से कहना चाह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अगर योगी राज है न, तो राज अंग्रेजी में आता है RAJ. R से क्या आता है- रिश्वत, A से क्या आता है अपराध या फिर आतंक और J से क्या आता है जातिवाद. अमित शाह आपका कर्जा आधा हो गया. अब बताओ, आप दूसरा बोलो फिर उसका जवाब मिलेगा.”
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह यूपी की अपनी चुनावी रैलियों में लगातार अलग-अलग टर्म के ‘फुल फॉर्म’ अपने हिसाब से बताकर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं.
UP में छापेमारी पर ओवैसी बोले- ‘प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि नोटबंदी नाकाम रही’
ADVERTISEMENT
