यूपी उपचुनाव : इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार! यूपी की इस सीट पर कांग्रेस नेता ने किया नामांकन

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे में सियासी बिसात बिछने लगी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव

यूपी तक

24 Oct 2024 (अपडेटेड: 24 Oct 2024, 08:01 PM)

follow google news

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे में सियासी बिसात बिछने लगी है. इस चुनावी जंग के मैदान में  सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने सिपहसलार यानी उम्मीदवारों का उतारना भी शुरू कर दिया है. वहीं उम्मीदवारों के नामों के घोषणा के बीच प्रयागराज से एक बड़ी खबर आई.  प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के भीतर नई दरारें देखने को मिल रही हैं.  प्रयागराज की फूलपुर सीट से कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने नामाकंन दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया नामांकन

कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने गोपनीय तरीके से कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. यह नामांकन उस समय हुआ जब उनके साथ कोई भी कांग्रेसी मौजूद नहीं था. सुरेश यादव ने उप चुनाव के लिए अपना एक सेट का नामांकन पत्र आज चुपके से दाखिल कर दिया, वहीं कल दूसरा सेट दाखिल करेंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने पहले ही बुधवार को नामांकन कर लिया था. ऐसे में सुरेश यादव द्वारा भी नामांकन दाखिल कर देने से यह घटना गठबंधन के भीतर कुछ ठीक न होने की ओर इशारा करती है और राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है.

सुरेश यादव के इस निर्णय ने राजनीति के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है, खासकर जब समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी इंडिया गठबंधन की एकजुटता की बात कर रहे हैं.

गठबंधन में पड़ी दरार!

फूलपुर सीट पर कांग्रेस की दावेदारी को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि कांग्रेस की स्थिति इस सीट पर मजबूत है. हालांकि, सपा ने मुजतबा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया. ऐसी चर्चा था कि उत्तर प्रदेश के जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से कांग्रेस कम से कम तीन सीटों पर और सपा 6 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी. लेकिन गुरुवार सुबह तक सीट बंटवारे को लेकर सारी बातें साफ हो गई.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच बातचीत के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग गया. अखिलेश यादव कह चुके हैं कि सभी 9 सीटों पर सपा ही अपने प्रत्याशी उतारेगी. अखिलेश यादव ने इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी नौ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान कर दिया. 
 

    follow whatsapp