Rampur News: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान स्वार उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. अभी तक सपा की तरफ से कोई भी बड़ा नेता स्वार उपचुनाव में सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान का प्रचार करने नहीं आया है. ऐसे में उपचुनाव की पूरी कमान आजम खान ने ही संभाल रखी है. इसी बीच आजम खान लगातार चुनावी सभाओं में विवादित बयान और तीखी बातें कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इसी दौरान आजम खान ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा कर डाला कि 150 करोड़ के देश में कोई माई का लाल नहीं है जो उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरा सके.
हिंदुस्तान में अब्दुल्ला का कोई नहीं हरा सकता
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, तुम्हारे विधायक की सदस्यता इसलिए ले ली गई क्योंकि 150 करोड़ के हिंदुस्तान में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था. अब्दुल्ला इसलिए नहीं हार सकता क्योंकि यह अल्लाह का पसंदीदा नाम है.
सपा उम्मीदवार भी दे चुकी हैं अजीब बयान
इससे पहले स्वार उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाज से आती हूं. वह भी ठाकुर हैं, मैं भी ठाकुर हूं. वह मेरे बड़े भाई हैं. उनका मन मुझें आशीर्वाद देने के लिए जरूर करेगा.
मालूम हो कि सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. अब्दुल्ला आजम खान, रामपुर की स्वार सीट से विधायक थे. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
ADVERTISEMENT
