समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज यानी बुधवार को पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से उनके रामपुर स्थित आवास पर मुलाकात करने आने वाले हैं. अखिलेश यादव पहले अपने प्लेन से बरेली आएंगे फिर यहां से रामपुर जाएंगे. अखिलेश के प्लेन लैंड होने से पहले प्रशासन ने बरेली को छावनी बना दिया है. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स एयरपोर्ट के पास तैनात है. सपा के किसी कार्यकर्ता को एयरपोर्ट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. इस बीच सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा यादव ने प्रशासन के ऊपर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी Tak से बातचीत में नेहा यादव ने कहा, "माननीय राष्ट्रीय जी आज बरेली से रामपुर जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने इतनी पुलिस तैनात कर दी है जैसे मानों कोई नेता नहीं कोई अपराधी या आतंकवादी संगठन के लोग आ रहे हैं. शहर (बरेली) के अंदर तक नहीं घुसने देने हमारे पार्टी के नेताओं को, कार्यकर्ताओं को... ये कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का तानाशाही रवैया है. आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को कोई आने ऐसे न रोक सकता है न आदरणीय आजम खान साहब से मिलने से रोक सकता है."
यहां वीडियो में देखें नेहा यादव ने और क्या-क्या कहा?
आजम खान की 'नाराजगी' दूर करने की कवायद
यह मुलाकात महज शिष्टाचार भेंट से कहीं ज्यादा है. आजम खान के बसपा में जाने की अटकलों के बीच यह सपा के लिए डैमेज कंट्रोल की कोशिश मानी जा रही है. आजम खान शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने पर सपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा था. आजम खेमे ने इसे राजनीतिक उपेक्षा के तौर पर देखा था. क्या इस सियासी उठापटक के बीच अखिलेश यादव आजम खान की नाराजगी दूर कर पाएंगे? यह देखना अब रोचक होगा.
ये भी पढ़ें: सपा चीफ अखिलेश यादव की मुलाकात से पहले रामपुर में आजम खान के घर पहुंची एंटी सबोटेज टीम
ADVERTISEMENT
