UP Political News: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सेना के जवानों की झड़प के बाद देश में एक नई बहस छिड़ गई है. सियासी दल अब इसको लेकर अलग ही प्रकार की राजनीति कर रहे हैं. अब राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जाति के रेजिमेंट बनाने की मांग करने लगी हैं. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने एक बड़ा दावा कर दिया है. अरविंद ने ट्वीट कर कहा कि ‘राजभर रेजिमेंट सरकार बना दे 20 km चीनी सेना को पीछे खदेड़ देगी ये #rajbhar रेजिमेंट…’
ADVERTISEMENT
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने कहा,
“सिर्फ राजभर सेना बना दे सरकार और चाइना बॉर्डर पर राजभर नौजवान खड़े कर दिए जाएं…मैं कह रहा हूं 20 किलोमीटर अंदर तक खदेड़ के आ जाएंगे हम लोग. इतिहास गवाह है राजभर समझ का, जब इस देश में सारे राजा परास्त हो गए थे, तब एक राजा बहराइच के चक्रवर्ती सम्राट राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी ने डेढ़ लाख विदेशी आक्रांताओं को गाजर-मूली की तरह काटा था.”
अरविंद राजभ”
उन्होंने आगे कहा, “सरकार सिर्फ राजभर रेजिमेंट बना दे, हम लोगों को सिर्फ छूट दे दे. हम लोग चाइना बॉर्डर पर चले जाएंगे. दावे के साथ कह रहा हूं 20 किलोमीटर अंदर खदेड़ के आएंगे हम.”
अहीर रेजिमेंट बनी तो चीन की रूह कांप जाएगी: निरहुआ
इससे पहले आजमगढ़ से बीजेपी सांसद निरहुआ ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा था कि ‘मैं सरकार से ये निवेदन करता हूं कि सेना में जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए, क्योंकि जिस दिन अहीर रेजिमेंट का गठन होगा, चीन की रूह कांप जाएगी.”
बीजेपी नेता दया शंकर सिंह बोले- ओम प्रकाश राजभर वैचारिक रूप से बीजेपी के करीब हैं
ADVERTISEMENT









