Uttar Pradesh News: देश में लोकसभा चुनाव के होने में अभी एक साल का समय बचा है, पर सभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है.लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को हर हाल में फतह करने के लिए प्रमुख दलों की रणनीति परवान चढ़ती दिखने लगी है. इस दौरान पार्टियों में जोड़-तोड़ का सिलसिला जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब राजनीति करवट बदलने लगी है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगने वाला है.
ADVERTISEMENT
सपा विधायक थाम सकती हैं भाजपा का दामन
कौशाम्बी जिले के चायल सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक पूजा पाल के अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी से सपा में शामिल होकर विधायक बनने वाली पूजा पाल अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन बीजेपी सूत्रों के अनुसार बातचीत फ़ाइनल हो गई है और जल्द हो सकती है औपचारिक घोषणा हो सकती है.
2024 से पहले पार्टी अपनी मजबूती के लिए मजबूत विधायकों को अपने खेमे में करना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के दो कद्दावर विधायकों को तोड़ने में लगी हुई है.
सपा के ये नेता भी बदल सकते हैं पाला
बता दें कि पूजा पाल चायल सीट से सपा की विधायक हैं. बसपा विधायक पति राजू पाल की हत्या के बाद राजनीति में आयीं थीं पूजा पाल. राजू पाल की हत्या में अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ़ नामज़द हुए थे. पूजा पाल पहले बहुजन समाज पार्टी से विधायक बनी थीं. सपा के पूर्व सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे चौधरी सुखराम. सपा ख़ेमे से कुछ और नेता भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल.
ADVERTISEMENT
