रामपुर में आजम खान से मिले अखिलेश यादव, कहा- उनपर लगे सारे मुकदमे झूठे, सब BJP का है खेल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की. वहीं मुलकात…

यूपी तक

• 09:55 AM • 04 Feb 2023

follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की. वहीं मुलकात के बाद सपा के दोनों नेता एक साथ मुरादाबाद के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए. अधिकारी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से इनकी सरकार बनी है, अन्याय चरम पर है. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि आरोप लगाए कि प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. रामपुर में आजम खां पर सारे झूठे मुकदमे लगे हैं.

बता दें कि शनिवार को अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद आए हैं. इस मौके पर सपा नेता आजम खां भी मौजूद रहे. आजम खां, अखिलेश यादव के साथ कार में बैठक कर उनके साथ मुरादाबाद आए. वहीं मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी शरीफ नहीं है. उन्होंने अपने खुद के केस वापस लिए हैं, इतना ही नहीं डिप्टी सीएम के भी केस वापस कराएं हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को सीएम रहने का कोई अधिकार नहीं है. उनको अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. किसानों को उनकी फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है. पढ़ा-लिखा नौजवान नौकरी रोजगार के लिए भटक रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के साथ धोखा कर रही है. नोटबंदी, जीएसटी सब धोखा है. उन्होंने कहा कि बजट से आम जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला. बजट से किसी के चेहरे पर खुशी नहीं दिखाई दी. भाजपा धर्म के नाम पर जनता को बरगला रही है.

रामचरितमानस विवाद: BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर ने अखिलेश-स्वामी पर की विवादित टिप्पणी

    follow whatsapp