रामगोपाल यादव ने बताया अभी कैसी है मुलायम की तबीयत, पार्टी नेताओं को दिया सख्त निर्देश

यूपी तक

• 06:04 AM • 06 Oct 2022

Mulayam Singh Health Update: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी…

UPTAK
follow google news

Mulayam Singh Health Update: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. सपा संरक्षक का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनसे मिलने के लिए नेता लगातार मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव ने ‘नेताजी’ के स्वास्थ्य को लेकर एक अपडेट साझा किया है. साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं को एक सख्त हिदायत भी दी है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा,

“नेताजी की सेहत में धीरे-धीरे सुधर है. ICU में जाने की किसी को इजाजत नहीं है. अस्पताल न आएं, क्योंकि यहां मरीजों और डाक्टरों को परेशानी होती है. अखिलेश यादव (सपा मुखिया) से सुबह 10 बजे से पहले मकान पर मिल सकते हैं, अस्पताल न आएं.”

रामगोपाल यादव

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर मेदांता अस्पताल ने बुधवार को एक हेल्थ अपडेट जारी किया था. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी दी गई. मेदांता अस्पताल के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव अभी भी क्रिटिकल स्थिति में हैं. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ICU में उनका इलाज कर रही है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी थी कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत में पहले से सुधार हुआ है. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए अखिलेश का एक वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत को लेकर पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मेदांता पहुंचे आरजेडी प्रमुख लालू यादव, मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की ली जानकारी

    follow whatsapp
    Main news