राजभर ने द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में जाने की बताई ये वजह, बोले- ‘अभी सपा के साथ हूं’

राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) की डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash…

UPTAK
follow google news

राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) की डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बयान देकर राजनैतिक गलियारों में फिर चर्चा छेड़ दी है. डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ओम प्रकाश राजभर NDA उम्मीदवार को ही वोट देंगे. वहीं इन कयासों के बीच राजभर के इस बयान ने सस्पेंस बना दिया है. उनका कहना है कि वे सपा के साथ हैं पर राष्ट्रपति के लिए वोट किसे देंगे इसपर फैसला अभी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें...

डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- ”उनका फोन आया. उन्होंने इच्छा जाहिर की मिलने की.राष्ट्रपति चुनी जा रही हैं. अभी तो हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं.”

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ओम प्रकाश राजभर का बयान और उन्हें लेकर अखिलेश यादव का बयान काफी चर्चा में था. इसी बीच भाजपा समर्थित एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ दौरे और डिनर पार्टी ने विपक्ष में तब हलचल मचा दी जब ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव वहां पहुंच गए.

इस पार्टी के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख और समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने शनिवार को साफ कर दिया कि वे द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे. शिवपाल यादव ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी (Yogi Adityanath) ने मुझसे (द्रौपदी मुर्मू के लिए) वोट देने को कहा था और मैंने फैसला किया है कि मैं उन्हें वोट दूंगा.’

वहीं ओम प्रकाश राजभर राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे या यूपी में अखिलेश खेमे द्वारा समर्थित यशवंत सिन्हा को इसपर उन्होंने सस्पेंस बरकरार रखा है. हालांकि अपने बयान में उन्होंने ये तो साफ कर दिया है कि मुर्मू देश की राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. इसके साथ ही लखनऊ में राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओम प्रकाश राजभर को निमंत्रण नहीं मिलने से वे कहीं न कहीं नाराज थे और पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने न्यौता नहीं मिलने का दर्द भी साझा किया था.

राजभर के इस बयान को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे मेरी समस्या हैं. इसके बाद ये माना जा रहा था कि ओम प्रकाश राजभर अब एनडीए उम्मीदवार को ही अपना मत देंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने राजभर के बीजेपी में आने का इशारा पहले ही कर दिया है. अब देखना ये है कि आगामी लोकसभा में सुभासपा सपा के सहयोगी दल के रूप में चुनाव लड़ेगी या भाजपा के सहयोगी दल के रूप में या खुद चुनावी मैदान में अपनी पार्टी का झंडा बुलंद किए अकेले ही ताल ठोंकते नजर आएंगे.

क्या BJP के साथ जाने वाले हैं? इस सवाल पर SBSP चीफ ओम प्रकाश राजभर ने दिया दो-टूक जवाब

    follow whatsapp
    Main news