UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के तीन प्रमुख विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को विधानसभा में असंबद्ध (unattached/unaffiliated) घोषित कर दिया गया है. यह कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि इन सभी विधायकों ने पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग की और भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब ये तीनों विधायक सदन में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं माने जाएंगे. ध्यान रहे, अभी कुछ दिन पहले ही सपा ने अपने इन तीनों विधायकों को पार्टी से निकाल दिया था.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव से जुड़ा है. समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों को पार्टी लाइन के अनुसार मतदान करने का निर्देश दिया था. मगर, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में वोट डाला. इसके चलते भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हुई थी. इस क्रॉस वोटिंग के बाद से ही इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थीं.
समाजवादी पार्टी ने इन विधायकों के इस कृत्य को पार्टी विरोधी गतिविधि माना और विधानसभा अध्यक्ष से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा जारी इस घोषणा के बाद, ये विधायक अब सदन के भीतर किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य के रूप में नहीं पहचाने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ओबीसी लड़कियों को 12 लाख देकर मुसलमान बनाने के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर अब पता चली ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT
