ओबीसी लड़कियों को 12 लाख देकर मुसलमान बनाने के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर अब पता चली ये बड़ी बात

कुमार अभिषेक

UP News: छांगुर बाबा पर यूपी सरकार और पुलिस का शिकंजा कस चुका है. अब इस बाबा को लेकर सनसनीखेज बात पता चली है.

ADVERTISEMENT

Changur Baba, up Changur Baba, who is Changur Baba, Changur Baba kand, UP Latest news, up news, up viral news, Jamaluddin, Nasreen, Neetu Naveen Vohra, UP ATS, Naveen Vohra, छांगुर बाबा, छांगुर बाबा केस, छांगुर बाबा कांड, कौन है छांगुर बाबा
UP News
social share
google news

UP News: बलरामपुर के छांगुर बाबा के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में है. लगातार उसके साम्राज्य के ऊपर बिलडोजर एक्शन चल रहा है. अब इसके काले कारनामे भी सामने आ रहे हैं. अभी तक की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा अभी कई लड़कियों को अपना शिकार बना, उन्हें मुसलमान बना चुका है. 

वह अभी तक 1500 लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवा चुका है. इन लड़कियों में कुछ लड़कियों को लालच दिया गया तो कुछ को बहकाया गया तो कुछ को प्रेम जाल में फंसाकर, उनका ब्रेनवॉश करवाकर, उन्हें मुसलमान बनाया गया.

ये भी पढ़ें: मुंबई की नीतू वोहरा नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट फिर जिंदगी में आया छांगुर बाबा, इस युवती की पूरी कहानी जान चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें...

ओबीसी समाज की लड़कियों को देता था 12 लाख रुपये

बता दें कि छांगुर बाबा बलरामपुर स्थित एक दरगाह में बैठता था. वह खुद को पीर बाबा कहता था. यहां से ही उसने धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाया. जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा को इसके लिए विदेशी फंडिग भी मिलती थी. 

ये पूरा गैंग गरीब, मजदूर परिवार की लड़कियों को फंसाकर, उन्हें लालच या फर्जी चमत्कार दिखाकर उनका ब्रेनवॉश करता और फिर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर कर देता. इसके लिए पिछड़ी यानी ओबीसी जातियों की लड़कियों को 12 लाख रुपये दिए जाते थे. इसी के साथ क्षत्रिय, ब्राह्मण और सिख लड़की के मुसलमान बनने पर उसे 15 लाख रुपये दिए जाते थे. 

ये लड़कियां होती थी निशाने पर

जिन 1500 हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने का आरोप इस छांगुर बाबा पर लगा है, वह सभी लड़कियां निःसंतान, मानसिक रूप से कमजोर और विधवा हैं. टारगेट बनाकर लड़कियों का निशाने पर लिया जाता था और उन्हें चमत्कार, इलाज और आश्रय के नाम पर फंसाया जाता था. 

ये भी पढ़ें: जालौन का अभिषेक पुष्पा तिवारी को लेकर गया नैनीताल, होटल रूम में उसे शराब पिलाई, फिर युवती संग क्या किया?

बंगले से मिली सेक्स ताकत बढ़ाने की दवाइयां

बता दें कि जब पुलिस-प्रशासन ने छांगुर बाबा के बंगले पर कार्रवाई की और उसे गिराया गया तो अंदर से कई हैरान कर देने वाली चीजें बरामद की गईं. वहां सेक्स पावर में इजाफा करने वाली दवाइयां मिली तो स्पेनिश तेल भी मिले.

जांच में ये भी सामने आया है कि मुंबई की नीतू रोहरा और उसका पति नवीन वोहरा इस बाबा के पहले शिकार हुए. दोनों ने इस्लाम अपनाया और फिर दोनों बाबा के साथ धर्मांतरण रैकेट में शामिल हो गए.  

ये भी पढ़ें:  उन्नाव की शीबा ने इमरान के साथ किया था दूसरा निकाह, तभी सऊदी से लौट आया फरहान फिर यहां गजब कांड हुआ

    follow whatsapp