INDIA में शामिल होने के लिए रामगोपाल से हुई बात, प्रियंका से मुलाकात? मायावती ने बताया पूरा सच

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती फिर एक बार चर्चा के केंद्र में आ गई हैं.

यूपी तक

• 08:01 AM • 11 Oct 2023

follow google news

Mayawati News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती फिर एक बार चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. दरअसल, सियासी गलियारों में खबर उठी कि INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए बसपा चीफ मायावती की समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव से बात हुई है, जबकि इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात भी की है. इस खबर के आने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया, जिसके बाद बुधवार को मायावती ने सार्वजनकि तौर पर इसका खंडन कर दिया.

यह भी पढ़ें...

‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात एक न्यूज चैनल पर प्रसारित की जा रही है, जो पूरी तरह से बेबुनियाद और फेक न्यूज है. उन्होंने मीडिया की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला हुआ है. वहीं उन्होंने आशंका जताते हुए यह भी कहा कि कहीं ये सब किसी अजेंडे के तहत तो नहीं हो रहा है?

उन्होंने आगे कहा, ऐसी खबरों का सपा और उनके नेता ने खंडन नहीं किया है, जिसका मतलब यह कि उस पार्टी की हालत यूपी में बदहाल है. बकौल मायावती, ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें.

 

इससे पहले मायावती ने कही थे ये बात

मालूम हो कि इससे पहले बसपा चीफ मायावती ने भाजपा नीत एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में से किसी का भी साथ नहीं देने के साफ संकेत देते हुए कहा था कि दोनों ही बहुजन समाज को तोड़ने में व्यस्त रहते हैं, लिहाजा उनसे दूरी बनाए रखना ही बेहतर है.

मायावती ने बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में गठबंधन को लेकर पार्टी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा था कि गठबंधनों से बसपा को फायदे के बजाय नुकसान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि एनडीए और विपक्षी गठबंधन अगले लोकसभा चुनाव में जीत के दावे कर रहा है, मगर सत्ता में आने के बाद इन दोनों के ज्यादातर वायदे खोखले ही साबित हुए हैं.

 

    follow whatsapp