मैनपुरा उपचुनाव: चाचा शिवपाल के गढ़ में डिंपल यादव पर खूब बरस रहे वोट, BJP की हालत खराब

यूपी तक

• 09:10 AM • 08 Dec 2022

Manpuri Byelection 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, जहां समाजवादी पार्टी का दबदबा दिख रहा है. मैनपुरी…

UPTAK
follow google news

Manpuri Byelection 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, जहां समाजवादी पार्टी का दबदबा दिख रहा है. मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य से करीब 148390 मतों से आगे हैं. बीजेपी ने मैनपुरी को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने डेरा जमाए रखा था. इसके बाद भी भाजपा सपा के गढ़ में सेंध लगाते हुए नहीं नजर आ रही है. वहीं डिंपल यादव को चाचा शिवपाल के गढ़ जसवंत नगर काफी वोट मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

मैनपुरी के जसवंत नगर इलाके में मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव का काफी दबदबा है. बता दें कि जसवंतनगर विधानसभा से 69483 मतों से डिंपल यादव आगे रहीं चल रही हैं. उन्हें यहां अभी तक 106884 वोट मिले जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 37401 मत मिले.

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बढ़त बनाई हुई हैं. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल के पक्ष में प्रचार करने वाले शिवपाल ने कहा, “अब जो भी चुनाव होगा, हमारा पूरा परिवार एक होकर ही लड़ेगा. हमारी बहू (डिंपल) एक बड़ी जीत की ओर इसलिए अग्रसर है, क्योंकि पूरा परिवार एक होकर लड़ा.”

बता दें कि यूपी के नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले होने वाले मैनपुरी, रामपुर खतौली उपचुनाव पर पूरे देशभर की निगाहें लगी हुई हैं.

आजम खान और विक्रम सैनी को कोर्ट से सजा मिलने के चलते रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. रामपुर में भाजपा को सपा टक्कर दे रही है. यहां सपा की तरफ से आजम खान के करीबी आसिम रजा करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं खतौली में बीजेपी दूसरे नंबर पर आ गई है ,यहां भी सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने बढ़त बनाई हुई है.

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव के सामने रघुराज शाक्य ही हालत खराब! क्या बन जाएगा रिकॉर्ड?

    follow whatsapp
    Main news