MP में नहीं हुआ गठबंधन तो अखिलेश ने INDIA अलायंस ही छोड़ने के दिए संकेत! दिया विस्फोटक बयान

सपा चीफ अखिलेश ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा.

MP में वोटिंग से पहले सपा ने गंवाई दो सीटें, सामाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशियों ने कर दिया खेल

यूपी तक

• 11:42 AM • 19 Oct 2023

follow google news

इंडिया गठबंधन की दो पार्टियां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आमने-सामने आ गई हैं. दोनों पार्टियों ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में भी उतार दिया है. कई सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि क्या इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

यूपी के सीतापुर में सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे लगता है कि उनकी पार्टी आने वाले समय में INDIA अलायंस छोड़ सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक मीटिंग बुलाई और पूछा समाजवादी पार्टी से तो हमने उन्हें अपनी पूरी पर्फामेंस बताई कि किस समय पर सपा के विधायक कहां-कहां जीते हैं, कभी एक, दो, पांच जीते और किस जगह पर नंबर दो पर रहे. रात 1 बजे तक पूरी चर्चा हुई और आश्वासन दिया कि हम 6 सीटों पर विचार करेंगे, लेकिन जब रिजल्ट आया और घोषित की गई सीटें तो सपा शून्य रही.

सपा चीफ ने आगे कहा,

“अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है, INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग, न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को और न ही हम कांग्रेस के लोगों का फोन उठाते. अगर उन्होंने (कांग्रेस) ने ये बात कही है कि गठबंधन नहीं तो हम स्वीकार करते हैं कि गठबंधन नहीं है. अगर गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा. जैसा व्यवहार समाजावदी पार्टी के साथ होगा वैसा ही व्यवहार उन्हें यहां देखने को मिलेगा.”

बता दें कि अभी तक कांग्रेस ने कुल 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सपा ने कुल 31 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

    follow whatsapp