Electoral Bond News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसले में चुनावी बॉन्ड योजना (इलेक्टोरल बॉन्ड योजना) को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए उसे निरस्त कर दिया. इसके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने चंदा देने वालों, बॉन्ड के मूल्यों और उनके प्राप्तकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आइए आपको बताते हैं कि चुनावी बॉन्ड से अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को कितना चंदा मिला?
ADVERTISEMENT
सपा को मिला इतना चंदा
चुनाव आयोग को सौंपी गई पार्टियों की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021-22 में चुनावी बॉन्ड से समाजवादी पार्टी को 3.2 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, साल 2022-23 में चुनावी बॉन्ड से सपा को चंदा नहीं मिला.
बसपा को मिला कितना चंदा?
आपको बता दें कि साल 2022-23 में बहुजन समाज पार्टी को 20 हजार रुपये से ज्यादा कोई चंदा नहीं मिला.
भाजपा को मिला इतना पैसा
बता दें कि चुनाव आयोग को सौंपी गई पार्टियों की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023-23 भाजपा को लगभग 1294 करोड़ रुपये मिले.
ADVERTISEMENT
