गोला उपचुनाव: अखिलेश यादव के यहां भी आने पर सस्पेंस? जानें SP कैंडिडेट ने क्या कहा

अभिषेक वर्मा

• 03:17 PM • 26 Oct 2022

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri news) जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarannath by election 2022) में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच ये…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri news) जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarannath by election 2022) में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या सपा कैंडिडेट के लिए वोट मांगने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यहां आएंगे. इस सवाल को लेकर जब यूपी तक ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा- ये राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय है. साथ ही वे इसपर कुछ भी साफ कहने से बचते नजर आए.

यह भी पढ़ें...

ध्यान देने वाली बात है कि पिछले दिनों आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई रैलियां कीं. इधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन सीटों पर प्रचार करने नहीं गए. नतीजा ये रहा है कि ये दोनों सीटें जो सपा की थीं वो भाजपा के पाले में चली गईं. इसके बाद से सपा के साथ गठबंधन में रहे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. इसबार भी इस बात की चर्चा है कि क्या अखिलेश यादव गोला विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने आएंगे.

इस सवाल के जवाब में सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने कहा- ये राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय है. ये उनका निर्णय है कि वे आएंगे या नहीं. वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इसलिए स्टार प्रचारक की लिस्ट में उनका नाम होना लाजिमी है. ऐसा नहीं है कि वे आ नहीं सकते. सपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लगा है. आजम खान बीमार हैं. वे नहीं आ पाएंगे.

इस सवाल पर कि क्या प्रचारकों की लिस्ट कमरे में बैठकर नहीं बनी है के जवाब में विनय तिवारी ने कहा- ये अंदाजा लगाया जाता है कि वे स्वस्थ्य हो जाते हैं तो आ सकते हैं. विनय तिवारी ने कहा- अखिलेश यादव जी को आना है तो उनका प्रोटोकाल आ जाएगा. अन्य कई स्टार प्रचारक अपना डेरा जमाए हुए हैं. सपा का एक कार्यकर्ता ही उनके 40 प्रचारकों पर भारी है. उन्होंने झूठ की राजनीति की है.

गौरतलब है कि गोला विधानसभा के बीजेपी विधायक अरविंद गिरि की 6 सितंबर को लखनऊ जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम समेत प्रदेश के कई मंत्री शामिल हैं. वहीं सपा ने 39 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे टॉप पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान का नाम है. अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में आने पर सस्पेंस है वहीं आजम खान की तबीयत ठीक नहीं होने से वे प्रचार में नहीं आ पाएंगे.

ध्यान देने वाली बात है कि इस सीट पर बसपा और कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है. मैदान में बीजेपी और सपा ही हैं. यहां वोटिंग 3 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 6 नवंबर को आएंगे.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: SP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश-आजम समेत ये 16 नाम

    follow whatsapp
    Main news