घोसी उपचुनाव: कांटे की टक्कर में कौन मार रहा बाजी? स्थानीय पत्रकारों ने बता दिया पूरा समीकरण

Ghosi Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. घोसी उपचुनाव में वोटिंग पांच सिंतबर…

यूपी तक

06 Sep 2023 (अपडेटेड: 06 Sep 2023, 08:56 AM)

follow google news

Ghosi Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. घोसी उपचुनाव में वोटिंग पांच सिंतबर को खत्म हो चुकी है और सबको रिजल्ट का इंतजार है. घोसी उपचुनाव का रिजल्ट आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है. वहीं इस उपचुनाव के रिजल्ट के पहले यूपीतक ने स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से एग्जिट पोल सामने लाने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें...

घोसी में कौन मार रहा बाजी?

यूपीतक ने घोसी में वोटिंग खत्म होते ही वहां के स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर जानने की कोशिश कि सुधाकर सिंह या दारा सिंह चौहान में से कौन जीत रहा है. यूपीतक के स्थानीय रिपोर्टर राजीव सिंह ने वोटिंग ने बताया कि, ‘उपचुनाव से पहले हम विधानसभा के हर जगह गए हैं, जहां कई लोगों से बात की पर अभी तक ये कहना मुश्किल है कि यहां से कौन जीत रहा है, यहां मुकाबला बराबर है.’ वहीं वहां के एक और स्थानीय पत्रकार आसीफ रिजवी ने बताया कि, ‘वोटिंग के पहले लोगों में काफी उत्साह था पर वोटिंग वाले दिन लोगों में वो उत्साह नहीं देखा गया. वोट काफी कम पड़े हैं, जिससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल है की कौन जीत रहा है. मामला कांटे का है.’

दलित वोटर्स करेंगे हार जीत का फैसला?

वहीं यूपीतक के एक और स्थानीय पत्रकार दुर्गाकिंकर सिंह ने बताया कि, ‘इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच मुकाबला है, दोनों के कोर वोटरों ने अपनी पार्टी को सपोर्ट किया है, पर इस चुनाव में निर्णायक भूमिका दलित वोटर निभाते दिख रहे हैं. उनका वोट जिस भी पार्टी के तरफ गया है, वो पार्टी जीत हासिल कर रही है.’

नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक पर आप पत्रकारों से बातचीत सुन सकते हैं-

    follow whatsapp