समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर गाजियाबाद में सपा के एक कार्यकर्ता का मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता जमीन पर गिरकर फूट-फूट कर रोता नजर आ रहा है. सपा कार्यकर्ता की पहचान महबूब अंसारी के रूप में हुई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, वायरल वीडियो में सुबक-सुबक कर रोता नजर आ रहा शख्स महबूब अंसारी है. वह पूर्व में समाजवादी पार्टी से गाजियाबाद के मुरादनगर का अध्यक्ष रह चुका है. वीडियो में रोते नजर आ रहे महबूब अंसारी के मुताबिक, मुलायम सिंह ने अपने जीवन काल में इनका फ्रिज खराब होने पर फ्रिज के साथ-साथ और कई मौके पर मदद की थी.
गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रहने वाले समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी परवेज के घर मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर आज श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया था, जहां अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ही वायरल वीडियो में रोते नजर आ रहे हैं महबूब अली अंसारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आयोजक हाजी परवेज के अनुसार मुलायम सिंह यादव अपने कार्यकाल में सदैव ही कार्यकर्ताओं के लिए उपस्थित रहे. कई मौके पर कार्यकर्ताओं की मदद उनके द्वारा की जाती रही और वीडियो में रोते नजर आ रहे हैं. महबूब अली की मदद भी उनके द्वारा की गई थी, इसलिए ही महबूब अली अंसारी इस मौके पर भावुक हो गए. हाजी परवेज के अनुसार पहले तो उन्हें भी लगा कि शायद महबूब अली ऐसे मौके पर महज दिखावा कर रो रहे हैं, लेकिन महबूब अली काफी देर तक रोते रहे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा काफी शांत कराए जाने पर ही शांत हो पाए, जिस पर उन्हें समझ में आया कि महबूब अंसारी सच में भावुक हो गए थे.
ADVERTISEMENT
