उधर CM योगी कानपुर में शुभम की पत्नी ऐशन्या से मिले, इधर अखिलेश ने आगे की पूरी स्ट्रैटिजी बता दी

UP News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब कश्मीर हमले को लेकर ऑल पार्टी बैठक की जाएगी.

Akhilesh Yadav

यूपी तक

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 03:16 PM)

follow google news

UP News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शिवम द्विवेदी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. इसी बीच कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुई घटना काफी दुखद है. जिस तरह की तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं, वह गंभीरता बयां करते हैं. 

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ ने ये भी साफ कर दिया कि आज होने जा रही ऑल पार्टी बैठक में सपा भी हिस्सा लेगी और कश्मीर हमले पर अपना पक्ष रखेगी. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, आज दिल्ली में ऑल पार्टी बैठक होने जा रही हैं. केंद्र सरकार ने बैठक बुलाई है. हमने फैसला किया है कि हम यानी सपा भी इस पार्टी में हिस्सा लेगी. अखिलेश यादव ने कहा,  इस बैठक में समाजवादी पार्टी अपना पक्ष रखेगी. जो घटना घटी है, उसकी निंदा करते हैं.

आतंकवादी किसी धर्म के नहीं होते- अखिलेश यादव

मीडिया से बात करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, सरकार को ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. आतंकवादी किसी भी धर्म के नहीं होते. उनका मकसद है डर और भय पैदा करना. पूरे देश में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है. रामगोपाल यादव आज होने जा रही ऑल पार्टी बैठक में अपने सुझाव रखेंगे. इस दौरान सपा चीफ ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना से राजनीतिक लाभ किसी को नहीं लेना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, मिट्टी में मिला देंगे...पहलगाम हमले के बाद PM मोदी की आतंकियों को दो टूक

सरकार को कठोर फैसले लेना चाहिए- अखिलेश यादव

इस दौरान समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने कहा, अभी तक सरकार ने जो फैसले लिए हैं, उससे भी कठोर फैसले लेना चाहिए थे. जो भी फैसले लिए गए हैं, उनका कठोरता से पालन होना चाहिए. भारत सरकार को इससे भी अधिक कठोर फैसले लेने चाहिए.

    follow whatsapp