अखिलेश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें? CBI ने भेजा समन, नोटिस में सपा चीफ के लिए लिखी ये बात

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यूपी के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव को तलब किया है.

अखिलेश यादव

संतोष शर्मा

• 03:20 PM • 28 Feb 2024

follow google news

Akhilesh Yadav CBI News: उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यूपी के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव को तलब किया है. अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है. बता दें कि सीबीआई ने अखिलेश यादव को गवाह के तौर पर बुलाया है. सीबीआई के नोटिस में कहा गया है कि मामले से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें...

अब तक और क्या सामने आया?

बता दें कि अखिलेश यादव को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई की एफआईआर के संबंध में तलब किया गया है. हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित मामले में अखिलेश की बुलाया गया है. एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों के अवैध खनन की अनुमति दी.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सरकार (2012-17) में हुए खनन घोटाले में सीबीआई ने तत्कालीन डीएम हमीरपुर रहीं बी चंद्रकला समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. साल 2012 से 2013 के बीच अखिलेश यादव के पास खनन विभाग था. मालूम हो कि सपा सरकार के दौरान फतेहपुर, देवरिया, शामली, कौशांबी, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में अवैध खनन का मामला उजागर हुआ था.

 

 

किन लोगों की खिलाफ केस दर्ज हुआ था?


 
बताते चलें कि बी चंद्रकला (तत्कालीन डीएम, हमीरपुर), मोइनुद्दीन (माइनिंग ऑफिसर, हमीरपुर), रामाश्रय प्रजापति (क्लर्क, माइनिंग डिपार्टमेंट), रमेश मिश्रा (लीज होल्डर), दिनेश कुमार मिश्रा (लीज होल्डर), अंबिका तिवारी (लीज होल्डर), संजय दीक्षित और संजीव दीक्षित (लीज होल्डर), सत्यदेव दीक्षित (लीज होल्डर), राम अवतार सिंह (लीज होल्डर) करन सिंह (लीज होल्डर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

    follow whatsapp