क्या मायावती ने BJP को वोट देने की अपील की? बीएसपी सुप्रीमो ने वायरल वीडियो का सच बताया

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

यूपी तक

16 Nov 2023 (अपडेटेड: 16 Nov 2023, 11:05 AM)

follow google news

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती का बड़ा बयान सामने आया है. खासकर राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें...

मायावती ने यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी फर्जी और गलत आरोप लगा रही है कि बीएसपी कुछ ऐसा प्रचार कर रही है कि बेशक बीजेपी जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतना चाहिए.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस का दुष्प्रचार है बीएसपी के खिलाफ, क्योंकि बीएसपी मजबूती से लड़ रही है.बीएसपी अपने लिए वोट मांग रही है. ऐसे में खुद की हालत खराब देखकर बीएसपी के बारे में फर्जी और गलत बातें कांग्रेस पार्टी के लोग फैला रहे हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि इस तरीके की फर्जी और गलत बातें फैलाने वालों के खिलाफ बसपा के कार्यकर्ता और वोटर सावधान रहें. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी मामले का संज्ञान लेने की अपील की है.

मायावती ने ट्वीट कर क्या कहा?

मायावती ने कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत और फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें.

बीएसपी चीफ ने कहा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने और विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गई, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है.

उन्होंने आगे कहा कि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों और साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें व चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले.

बता दें कि शुक्रवार को मायावती राजस्थान के धौलपुर जिला और भरतपुर जिला में चुनाव प्रचार करेंगी और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगी.

    follow whatsapp