Uttar Pradesh News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में अभी से लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर 2024 में किस पार्टी की जीत होगी और किसे कितनी सीटें मिलेंगी. लोगों की इस जिज्ञासा को दूर करने के लिए ओपिनियन पोल आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में इंडिया टुडे (India Today) और C-वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के अगस्त 2023 के आंकड़े सामने आए हैं. इस बीच इंडिया टुडे और C-वोटर्स के जो आंकड़े आए हैं, वो यह बता रहे हैं कि UPA के भंग होने और ‘INDIA’ के बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में विपक्षी समूह को फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार उत्तर प्रदेश में ‘INDIA’ को लीड कर रहे सपा चीफ अखिलेश यादव की इस सर्वे के बाद मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ADVERTISEMENT
‘INDIA’ के बनने के बाद कैसे बदली तस्वीर?
इंडिया टुडे और C-वोटर्स के आंकड़ों के अनुसार, ‘INDIA‘ के बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों को फायदा मिला है. दरअसल जब सिर्फ UPA था तब इसमें अकेली कांग्रेस थी. मगर ‘INDIA’ के बनने के बाद से इसमें कांग्रेस, सपा और रालोद मुख्य रूप से शामिल हैं. ऐसे में जब ये तीनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं तो यूपी में ये 80 में से 7 सीटें जीतती हुई नजर आ रही हैं. जबकि UPA के रहते वक्त मात्र 1 सीट हिस्से में आई थी. वहीं, 80 में से 72 सीट भाजपा जबकि बसपा के खाते में शून्य सीट आने का अनुमान है.
वोट शेयर में कितना फर्क?
इंडिया टुडे और C-वोटर्स के आंकड़ों की मानें तो, ‘INDIA’ के बनने से वोट शेयर में उछाल हुआ है. बता दें कि इसके बनने के बाद से विपक्षी दलों के समूह को 29.7% वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि UPA के समय यह आंकड़ा महज 8 फीसदी था.
पिछले सर्वे के मुताबिक अभी कैसा है विपक्ष का प्रदर्शन?
आपको बता दें कि 26 जनवरी को सामने आए इंडिया टुडे और C-वोटर्स के आंकड़ों के मुताबिक, तब यूपी में बीजेपी और एनडीए को 49.3 फीसदी वोट के साथ 70 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान था. वहीं कांग्रेस, एसपी, बीएसपी समेत विपक्ष को 10 सीटें मिलने की बात कही गई थी. मगर 24 अगस्त को सामने आए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार NDA गठबंधन को फायदा मिलता दिख रहा है. पिछली बार की तुलना में NDA की यूपी में 2 सीटें बढ़ीं हैं, जबकि विपक्ष की दो घट गई हैं. फिलहाल NDA को यूपी में 49.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
