अयोध्या रेप केस: आरोपी मोईद-राजू खान के साथ फोटो पर बोले अवधेश प्रसाद- रोज 500 लोग फोटो लेते हैं

UP News: अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपियों के साथ अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद के फोटो सामने आए हैं. अब इसको लेकर अयोध्या के सपा सांसद ने अपनी बात रखी है. जानिए

Awadhesh Prasad

यूपी तक

03 Aug 2024 (अपडेटेड: 03 Aug 2024, 08:45 PM)

follow google news

UP News: अयोध्या रेप केस मामले में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बैकफुट पर आती हुई नजर आ रही है. भाजपा जिस तरह से इस रेप केस को लेकर सपा पर हमलावर हुई है, उसने उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. दरअसल अयोध्या गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद और राजू खान हैं. अब सपा और भदरसा नगरपालिका के चेयरमैन मोहम्मद राशिद और सपा नेता जय सिंह राणा पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने नाबालिग पीड़िता और उसके परिवार को अस्पताल में जाकर धमकी दी और समझौते का दवाब भी बनाया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मुख्य आरोपी मोईद खान और राजू खान के साथ अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के फोटो भी सामने आए हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और भाजपा इसको लेकर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पर भी हमलावर है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के चीफ संजय निषाद ने तो ये तक आरोप लगाया है कि अयोध्या सांसद ने आरोपियों को बचाने की कोशिश तक की है. 

अब इसी बीच खुद अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है. सपा सांसद ने घटना को शर्मनाक और दर्दनाक बताया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. इसी के साथ आरोपियों के साथ खुद की फोटो होने पर भी बयान दिया है.

फोटो को लेकर ये बोले अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद

आरोपियों के साथ वायरल हो रहे फोटो को लेकर सपा सांसद ने कहा, हम राजनीति में हैं. हर दिन हजारों लोगों से मिलते हैं. चुनाव के दौरान तो लाखों लोगों से मिलना हुआ. हर दिन लोग हमारे साथ फोटो लेते हैं और खूब सेल्फी भी लेते हैं. दिल्ली में तो हर दिन 500 से अधिक लोग मेरे साथ फोटो लेते हैं. हमसे लोग कहते हैं कि हम उनके सिर पर हाथ रख दें, उनके कंधे पर हाथ रख दें.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, फोटो को कोई नकार नहीं सकता है. फोटो को कैसे मना किया जा सकता है? भाजपा को इस मामले में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए. 

‘अपराधी की जाति नहीं होती’

सपा सांसद ने कहा, मेरा हमेशा मानना रहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. मैंने कभी किसी भी अपराधी को अपने पास भी आने नहीं दिया है. मैं पिछले 45 साल से राजनीति कर रहा हूं. मगर ऐसा कभी नहीं हुआ है.

सपा सांसद ने कहा,

यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है. इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं, उनकी विवेचना की जाए, सत्य का पता लगाया जाए. और जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए. पुलिस भी बिना दवाब में आकर काम करें.

‘डीएनए टेस्ट करवाया जाए’

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, हमारी पार्टी पीड़िता के साथ है. भाजपा राजनीति कर रही है. मगर ये राजनीति करने का मौका नहीं है. हमारा कहना है कि किसी भी निर्दोष को फंसाया न जाए. इसे और स्पष्ट करने के लिए डीएनए टेस्ट करा लिया जाए.
 

    follow whatsapp