आगरा पहुंचे अखिलेश यादव और अपने दलित सांसद रामजीलाल सुमन को पास बैठा किया ये ऐलान

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा पहुंचकर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सपा सांसद के प्रति मजबूत समर्थन जताया.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

संतोष शर्मा

• 02:20 PM • 19 Apr 2025

follow google news

Akhilesh Yadav in Agra: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा पहुंचकर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सपा सांसद के प्रति मजबूत समर्थन जताया. सुमन को अपने पास बैठाकर अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि रामजी लाल के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ. बल्कि यह हमला साजिश के तहत किया गया. 

यह भी पढ़ें...

आगरा के संजय प्लेस स्थित रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम यहां कोई राजनीतिक ताकत दिखाने नहीं आए हैं. 'मैं सिर्फ अपनी पार्टी के नेता से मिलना आया हूं.' 

 

 

अखिलेश ने रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि आगरा में तलवारें, बंदूकें और डंडे लहराए गए. उन्होंने कहा कि 'शांतिपूर्ण सम्मेलन की अनुमति थी. लेकिन बुलडोजर के साथ कई थानों की फोर्स को पार कर हमला और तोड़फोड़ की गई. उनका इरादा क्या था? वीडियो में जिस तरह की भाषा बोली जा रही थी वो हम सबने देखी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में भोले-भाले लोगों को कठपुतली बनाकर इस्तेमाल किया गया. अखिलेश ने कहा, 'जिसने मुझे गोली मारने की धमकी दी वह गरीब और सीधा-सादा व्यक्ति है. कई भोले लोगों को इस्तेमाल किया गया. लेकिन उन्हें नहीं पता कि धागे लखनऊ वालों के हाथ में थे या दिल्ली वालों के. यह सब लखनऊ और दिल्ली के सियासी झगड़े का नतीजा है.'

 

 

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि रामजीलाल सुमन के घर पर हमला योगी सरकार की निगरानी में हुआ. अखिलेश ने कहा, 'सुनने में आया है कि योगी जी के स्वजातीय सलाहकार और राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक को बड़े होटल में बुलाकर इस हमले की पटकथा लिखी गई.'

क्या है पूरा मामला?

21 मार्च को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर करणी सेना और राजपूत संगठनों ने तीव्र आपत्ति जताई थी. इसके विरोध में 12 अप्रैल को करणी सेना ने आगरा में प्रदर्शन किया, जहां तलवारें लहराई गईं और जमकर नारेबाजी हुई. प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन के खिलाफ तीखे और भड़काऊ बयान भी दिए गए.

    follow whatsapp