UP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीते देर शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया. उनके इस फैसले ने देशवासियों समेत देश की राजनीति को भी चौंका दिया. विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सवाल खड़े किए और इशारों ही इशारों में कहा कि इस्तीफा सिर्फ स्वास्थ्य कारणों की वजह से नहीं हुआ है, बल्कि इसके पीछे भी गहरी राजनीति है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच यूपी के एक बड़े कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जो खूब चर्चाओं में आ गया. दरअसल उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की रेस में सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम जोड़ दिया और सियासी हलचल पैदा कर दी.
जानिए कांग्रेस नेता और अमरोहा लोकसभा से पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए ऐसा क्या कह दिया?
कुंवर दानिश अली ने सीएम योगी को लेकर ये कहा
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया X पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद का ट्वीट आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा कि सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि योगी आदित्यनाथ को उपराष्ट्रपति बनाने की तैयारियां चल रही हैं.
कुंवर दानिश अली ने ट्वीट करके लिखा, 75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा @RSSorg
की तरफ से @narendramodi जी को एक बार फिर साफ़ इशारा है. सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज़ है धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या @myogiadityanath जी को 'उप राष्ट्रपति' बनाने की तैयारी चल रही है?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी बोले
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर रिएक्शन आया. उन्होंने भी इस्तीफे की वजह पर शक जाहिर किया और उपराष्ट्रपति की लंबी उम्र की कामना की.
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सवाल उठाया कि जब धनखड़ पूरा दिन संसद भवन में मौजूद थे, तो ऐसा क्या हुआ जो उन्हें एक घंटे में इस्तीफा देना पड़ा?
उन्होंने आगे कहा, वो पूरे दिन संसद भवन में मौजूद थे. आखिर ऐसा क्या हो गया एक घंटे में कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा? हम दुआ करते हैं कि खुदा उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे. लेकिन मैं अब तक समझ नहीं पा रहा हूं कि उनके इस्तीफे की असली वजह क्या है.
सीएम योगी ने दिल्ली में की थी पीएम मोदी से मुलाकात
बता दें कि हाल ही में सीएम योगी दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थीं. फिलहाल देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे? ये अभी साफ नहीं है.
ADVERTISEMENT
