पिछले दिनों CM योगी के लिए ये सब कह हो गए थे वायरल... उपराष्ट्रपति धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?

यूपी तक

Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 2022 में उपराष्ट्रपति बने धनखड़ ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू का आभार व्यक्त किया.

ADVERTISEMENT

After Operation Sindoor, VP Dhankhar says India must not empower hostile economies
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा.
social share
google news

Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने" के लिए यह निर्णय लिया है. एक बयान जारी कर धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धन्यवाद किया. 74 वर्षीय धनखड़ ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में उन्हें जो "अमूल्य अनुभव और अंतर्दृष्टि" मिली, उसके लिए वह "गहराई से आभारी" हैं. मालूम हो कि जगदीप धनखड़ ने 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था. बीते दिनों धनखड़ ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जानें धनखड़ ने सीएम योगी को लेकर क्या कहा था?  

बीते दिनों सीएम योगी को लेकर जगदीप धनखड़ ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि पिछले महीने आगरा में अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह में जगदीप धनखड़ ने शिरकत की थी. तब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा था कि वह दूरदर्शी हैं.

उन्होंने कहा था, "...कहना चाहूंगा कि जो अहिल्याबाई होल्कर ने किया था, उसे आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  किया है. काशी विश्वनाथ और अयोध्या की काया पलट दी. मथुरा में भी होगा.आने वाली पीढ़ी मुख्यमंत्री को वैसे ही याद रखेगी, जैसे अहिल्याबाई होल्कर को याद रखते हैं. ये हमें सीखने की जरूरत है." 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं हो गई सीएम योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात! इसमें असली पॉलिटिक्स तो ये है

    follow whatsapp